IBPS Clerk Result 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2020 को किया था. तथा कुछ अभ्यर्थियों का री-एग्जाम 8 फरवरी 2020 को देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया गया था. अब सभी परीक्षार्थी जो आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बड़ी बेसब्री रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. इन गत वर्षों के ट्रेंड को देखें तो यह स्पष्ट होता है कि आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल 2020 में घोषित हो सकता है. हालांकि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की ओर से आईबीपीएस क्लर्क IX मुख्य परीक्षा के नतीजे के बारे में अभी कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.


आईबीपीएस द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार IBPS क्लर्क का परिणाम अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि सामान्य भर्ती प्रक्रियाओं के लिए 31.03.2020 को रिजर्व लिस्ट की समाप्ति के संबंध में दिनांक 01.04.2019 के अनुसार अधिसूचनाएं उसी के अनुसार संशोधित की जाएंगी. इसके संबंध में आईबीपीए जल्द ही सूचना प्रकाशित करेगा. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट को रेगुलर चेक करते रहें.


IBPS क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2020: कैसे चेक करें




  • परीक्षार्थी सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक साइट को लॉग इन करें.

  • अब होम पेज पर दिए गए IBPS क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें.

  • अब यहां पर यथा स्थान रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि डालकर सबमिट करें.

  • सबमिट करते ही अब आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

  • यहां से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI