IBPS Clerk prelims admit card Released 2020:  इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन {IBPS –आईबीपीएस} ने 5 दिसंबर 2020 से आयोजित होने वाली क्लैरिकल कैडर प्रीलिम्स परीक्षा 2020 {IBPS Clerk Admit Card 2020} का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड आज 20 नवंबर 2020 को जारी किया गया है. आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2020 का कॉल लेटर आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. जों परीक्षार्थी IBPS Clerk परीक्षा 2020 में शामिल होने जा रहें है. वे अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षार्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


IBPS Clerk Prelims Admit Card  Direct Link


आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 को देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 5 दिसंबर, 12 दिसंबर और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जायेगा. परीक्षार्थी उसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे सकेंगें जहां के लिए एडमिट कार्ड में दिया गया है. परीक्षा केंद्र एक बार आवंटित हो जाने के बाद उसे दोबारा बदला नहीं जाएगा.


ऐसे डाउनलोड करें -IBPS Clerk Admit Card 2020




  • परीक्षार्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट in को लॉग इन करें.

  • आईबीपीएस क्लर्क प्रीमिम्स कॉल लेटर पर क्लिक करें.

  • अब एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस पेज पर बॉक्स में मांगी गई सूचना को भरें और लॉग इन करें.

  • अब स्क्रीन पर आपका कॉल लेटर सामने स्क्रीन पर आजायेगा.

  • उसका प्रिंट लें और भविष्य के लिए संभालकर रखें.



इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन {आईबीपीएस} द्वारा विभिन्न बैंकों में 2557 क्लैरिकल कैडर पदों पर भर्ती के लिए सितंबर 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़ आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 2020 हॉल टिकट 18 नवंबर 2020 को जारी किये जाने थे. परन्तु ये एडमिट कार्ड आज जारी किये गए. जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस सीआरपी क्लर्क-X भर्ती 2021-22 के लिए मुख्य अधिसूचना और सप्लीमेंट्री नोटिफिकेशन, दोनो के अनुसार आवेदन किया है, वे संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in से अपना आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर पाएंगे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI