IBPS Clerk Prelims Score Card 2023 Released: आईबीपीएस क्लर्क प्री परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लर्क पद के लिए हुई प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – ibps.in. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने लिंक एक्टिव कर दिया है. इसे डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी. प्री परीक्षा में सेलेक्ट कैंडिडेट्स को अब मेन्स एग्जाम देना होगा.


इस डेट पर होगी मुख्य परीक्षा


आईबीपीएस द्वारा क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 7 अक्टूबर 2023 के दिन किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो परीक्षा में भाग लेंगे उन्हें अपने मेन्स एडमिट कार्ड के साथ ही प्री एडमिट कार्ड को भी साथ में कैरी करना होगा. दोनों होने पर ही उन्हें सेंटर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. ऐसी आशा है कि आईबीपीएस इस हफ्ते के अंत तक मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज कर देगा. ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.


इस तारीख को जारी हुए थे नतीजे


आईबीपीएस ने क्लर्क प्री परीक्षा का रिजल्ट 14 सितंबर 2023 के दिन रिलीज किया था. इसका डिटेल्ड स्कोरकार्ड अब उपलब्ध किया गया है. बता दें कि क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26, 27 अगस्त और 2 सितंबर 2023 के दिन किया गया था. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने प्री परीक्षा पास कर ली है उन्हें अब मेन्स एग्जाम देना होगा.


ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड



  • स्कोराकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ibps.in पर.

  • यहां होमपेज पर IBPS Clerk Scorecard नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • अब जो पेज खुले उस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.

  • अब स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें और चाहें तो इसका प्रिंट निकाल लें.

  • ये आगे आपके काम आ सकता है.


स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: ग्रेजुएशन के बाद करें एक साल का ये कोर्स और कमाएं मोटा पैसा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI