IBPS Clerk Recruitment 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने सीआरपी – एक्स रिक्रूटमेंट एग्जाम 2020 के लिए ऑलाइन एप्लीकेशन विंडो फिर से खोलने का निर्णय लिया है. इस बार यह ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 23 अक्टूबर से 06 नवंबर 2020 के मध्य पूरा किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – ibps.in.


नोटिस में क्या है जानकारी –


नोटिस में दी जानकारी के अनुसार आईबीपीएस ने एप्लीकेशन विंडो को फिर से खोलने का फैसला दो कारणों से लिया है. एक तो ये उन कैंडिडेट्स के लिए है जो एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के टर्म्स में 06 नवंबर तक एलिजबिलिटी क्राइटेरिया पूरा कर लेंगे. और दूसरे वे जो 02 से 23 सितंबर 2020 के मध्य आवेदन नहीं कर पाए थे. ये दोनों ही कैटेगरी के कैंडिडेट्स अब अप्लाई कर सकते हैं.


बढ़ाई गई थी वैकेंसीज –


आपकी जानकारी के लिए बता दें आईबीपीएस ने पहले क्लर्क पदों को भरने के लिए 1557 वैकेंसी निकाली थी, जो बाद में बढ़ाकर 2557 कर दी गई. यानी की एक हजार वैकेंसीज को बढ़ा दिया गया. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से विभिन्न बैंक्स जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक आदि में कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा.


अन्य जरूरी जानकारियां –


आईबीपीएस क्लर्क प्रिलिमिनेरी एग्जामिनेशन 4, 12 और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा. जबकि मेन एग्जाम जोकि ऑनलाइन मोड में होगा, और 24 जनवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा. इसके बाद पहली प्रोविजनल लिस्ट 01 अप्रैल 2021 को जारी होने की बात कही जा रही है. यह याद रखें कि ये संभावित तारीखें हैं, जिनमें बदलाव की गुंजाइश कम है फिर भी ताजा अपडेट्स के लिए कैंडिडेट समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से  किसी भी विषय में ग्रेजुएशन कि डिग्री हो. इसके साथ ही उसे अपने राज्य या यूटी की आधिकारिक भाषा भी आनी चाहिए.


IAS Success Story: सोशल मीडिया और घर दोनों से दूर रहकर, पानीपत की मधुमिता बनीं UPSC टॉपर

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI