IBPS Clerk Recruitment 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग परसोनल सेलेक्शन ने कुछ दिन पहले आईबीपीएस क्लर्क 2020 रिक्रूटमेंट के अंतर्गत 1557 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये थे. यह पुराने नोटिस के अनुसार था. हाल ही में आईबीपीएस ने एक और नोटिस जारी किया है जिसके तहत अब क्लर्क पदों की संख्या बढ़ाकर 2557 कर दी गई है. यानी कुल 1000 पदों को बढ़ाया गया है. इस बाबत ऑफिशियल नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर दिया हुआ है, जहां से उसे चेक किया जा सकता है.


नोटिस देखने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – ibps.in. ये पद लगभग सभी राज्यों में बढ़ाए गए हैं और इन क्लर्क पदों के लिए रिक्रूटमेंट इस प्रक्रिया में भाग लेने वाले इन 11 संस्थानों के लिए है - बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया. किस राज्य में कितनी वैकेंसीज थी और अब कितनी कर दी गई हैं, इनकी सूचना भी विस्तार से वेबसाइट पर पायी जा सकती हैं. इन वैकेंसीज की खास बात यह है कि कैंडिडेट किसी भी राज्य के लिए अप्लाई कर सकता है.


अन्य जानकारियां –


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. इन पदों के लिए अगर आयु सीमा की बात की जाए तो आयु सीमा है 20 से 28 वर्ष. चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा जिसके दो भाग होंगें प्री और मेन्स. जो प्री परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें ही मेन्स के लिए बुलाया जाएगा. कुल अंक जो ऑनलाइन मेन एग्जाम के लिए तय किए गए हैं, 200 हैं. बाकी किसी भी अन्य विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.


CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 को लेकर जारी हुए जरूरी निर्देश, पढ़ें यहां

DU Exam 2020: आज से शुरू होगा दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओपेन बुक परीक्षा का सेकेंड फेज, जानें डिटेल्स  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI