IBPS RRB IX Exam: ऑफिसर स्केल और ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा की तारीख घोषित, यहां चेक करें शेड्यूल
आईबीपीएस ने आरआरबी ऑफिसर स्केल I, II, और III की परीक्षा और ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स यहां चेक कर सकते हैं.
IBPS CRP RRB IX Exam 2020 Date Announced: इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यानी कि आईबीपीएस ने रीजनल रूरल बैंक्स (आरआरबी) में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के तारीखों का ऐलान कल 10 अगस्त 2020 को कर दिया. इस बारे में कल आईबीपीएस ने एक ऑफिशियल शार्ट नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आईबीपीएस आरआरबी रिक्रूटमेंट-2020 में अपना आवेदन किया है. वे अभ्यर्थी घोषित हुई इन परीक्षा तारीखों की जानकारी आईबीपीएस के ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर लॉग इन करके प्राप्त कर सकते हैं. 10 अगस्त 2020 को जारी आईबीपीएस के ऑफिशियल नोटिस के अनुसार ये परीक्षाएं 12 सितम्बर 2020 से शुरू होकर 31 अक्टूबर 2020 तक चलेंगी.
आईबीपीएस आरआरबी के नोटिस के अनुसार –
- ऑफिसर स्केल I एंड ऑफिस असिस्टेंट्स के लिए कराई जाने वाली प्रीलिम्स परीक्षाएं 12 सितम्बर 2020 से लेकर 13,19, 20 और 26 सितम्बर 2020 तक आयोजित की जाएगी.
- ऑफिसर्स स्केल II & III के लिए कराई जाने वाली सिंगल एग्जामिनेशन की परीक्षा 18 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी.
- ऑफिसर स्केल I के लिए होने वाली मेंस परीक्षा 18 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी.
- जबकि ऑफिस असिस्टेंट्स के लिए भी होने वाली मेंस परीक्षा 31 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी.
परीक्षा में कोविड-19 के गाइड लाइन का होगा पालन- आईबीपीएस ने इन प्रीलिम्स या मेंस परीक्षाओं के लिए कोविड-19 महामारी को देखते हुए सारे परीक्षा केन्द्रों पर सभी एहतियाती कदम उठाने की घोषणा किया है.
थोड़ी जानकारी इन पदों के नोटिफिकेशन के बारे में- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईबीपीएस ने ऑफिस असिस्टेंट्स और ऑफिसर्स स्केल I, II, और III के कुल 9638 पदों पर पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. यह नोटिफिकेशन आईबीपीएस ने 30 जून 2020 को जारी किया था जिसके तहत आवेदन की अंतिम तारीख 21 जुलाई 2020 तय की गयी थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI