इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन 1 अक्टूबर 2021 से यानी आज से फैकल्टी और अन्य पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर रहा है.जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे IBPS की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की लास्ट डेट 14 अक्टूबर 2021 है.
ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर/नवंबर 2021 में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार केवल एक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार द्वारा एक से ज्यादा पदों के लिए किए गए आवेदन को सरसरी तौर पर खारिज कर दिया जाएगा. बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर, फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट, रिसर्च एसोसिएट, हिंदी अधिकारी, आईटी इंजीनियर (डेटा सेंटर), आईटी डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ्टवेयर डेवलपर और टेस्टर के पदों पर भर्ती की जानी है.
IBPS भर्ती 2021 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा -विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन-उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से संबंधित क्षेत्र में स्नातक प्रमाणपत्र होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास रिलेवेंट फील्ड स्टडी में मिनिमम वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.
IBPS भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
- IBPS की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध 'ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें' लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन डिटेल्स या लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन पत्र भरें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका आवेदन जमा कर दिया गया है.
कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी लेकर रख लें.
आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है.भुगतान डेबिट कार्ड (रुपे/वीसा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
TS PGECET 2021: तेलंगाना स्टेट PGECET 2021 पहले राउंड की काउंसलिंग 4 अक्टूबर से होगी शुरू- रिपोर्ट्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI