IBPS PO Hall Ticket 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) के द्वारा आज शाम तक आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईबीपीएस पीओ परीक्षा एडमिट कार्ड 2022 आज, 6 अक्टूबर को ibps.in पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, पासवर्ड, या जन्म तिथि की मदद से लॉगिन करके आईबीपीएस पीओ 2022 कॉल लेटर प्राप्त कर सकते हैं.
आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2022 - डेट
आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) भर्ती परीक्षा, का आयोजन 15, 16 और 22 अक्टूबर, 2022 को करने वाला है.
आईबीपीएस पीओ चयन प्रक्रिया
आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर क् पदों पर भर्ती 3 राउंड के आधार पर होगी. प्रीलिम्स राउंड की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा. आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 2022 के नवंबर 2022 में होने की संभावना है. इसके बाद, चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.
आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
आईबीपीएस पीओ परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र के साथ, एक वैलिड आईडी साथ ले जाना ना भूलें. आईडी में आपका आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और कर्मचारी आईडी कार्ड में से कोई एक हो सकता है.
आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड 2022 - यहां से करें डाउनलोड
- आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
- 'प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी XII के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया' लिंक पर क्लिक करें
- 'सीआरपी-पीओ/एमटी-बारहवीं के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें' लिंक को खोजें और क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा
- लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें
- स्क्रीन पर आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें
- पीडीएफ फाइल के रूप में आईबीपीएस पीओ 2022 कॉल लेटर डाउनलोड करें
- उसका एक प्रिंटआउट लें.
ये भी पढ़ें-
Career Tips: पब्लिक रिलेशन में ऐसे बनाएं अपना करियर
SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल परीक्षा के रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका, 08 अक्टूबर तक करें आवेदन
Haryana DElEd Result: अभी जारी हुआ हरियाणा डीएलएड रिजल्ट 2022, ऐसे देखें अपना परिणाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI