IBPS PO Exam 2022: इस दिन होगी IBPS PO भर्ती परीक्षा, ऐसे करें अंतिम समय में परीक्षा की तैयारी
IBPS PO Exam Admit Card: आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर मैनेजमेंट ट्रेनी परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी हो गए हैं. जिन्हें उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS PO Preparation Tips: जिन उम्मीदवारों ने प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी परीक्षा के लिए आवेदन किया था उनके लिए बेहद ही अच्छी खबर है. बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर एंड मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ/एमटी) परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे में उम्मीदवार जिन्होंने आईबीपीएस पीओ परीक्षा (IBPS PO Exam) के लिए पंजीकरण किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान IBPS PO और मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 15,16 और 22 अक्टूबर 2022 को करेगा. आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर ऑफ मैनेजमेंट ट्रेनी परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी इसमें तीन खंड होंगे. उम्मीदवार ध्यान रखें कि वह परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेकर ही जाएं अन्यथा उन्हें केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर पहुंचने वाले उम्मीदवार समय सीमा का भी विशेष ध्यान रखें.
जरूरी जानकारी
IBPS पीओ परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे. इन सवालों के जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा. गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. इस भर्ती के जरिए कुल 6432 पद पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा.
परीक्षा की तैयारी
अंतिम समय में किसी भी परीक्षा के लिए तैयारी करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन परीक्षा शुरू होने के चंद दिनों पहले आप परीक्षा से जुड़ी अति विश्वशनीय पुस्तक को पढ़ें. इसी तरह करंट अफेयर की जानकारी के लिए समाचार पत्र पढ़ें और ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर खुद को अपडेट रखें.
IBPS PO Exam Admit Card Release: इस तरह करें डाउनलोड
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी CRP-PO/MTs-XII के लिए डाउनलोड मुख्य प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब आवेदक अपने पंजीकरण संख्या / रोल नंबर और जन्मतिथि की कुंजी और सबमिट करें
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार डाउनलोड एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें
CIL Recruitment 2022: CIL में निकली मेडिकल एग्जीक्यूटिव सहित 66 पद पर वैकेंसी
MSME Jobs 2022: एमएसएमई में निकली सीनियर इंजीनियर सहित कई पद पर वैकेंसी, यहां पढ़े डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI