IBPS PO 2023: रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव, आज से करें अप्लाई, भरे जाएंगे 3 हजार से ज्यादा पद
IBPS PO 2023 Registration: आईबीपीएस पीओ 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक आज से खुल गया है. इच्छुक कैंडिडेट्स 21 अगस्त 2023 के पहले अप्लाई कर दें.
IBPS PO 2023 Registration Begins: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने आईबीपीएस पीओ 2023 (सीआरपी – XII पीओ/एमटी) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इसके तहत निकले पद के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ibps.in. इन भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 1 अगस्त से शुरू हुए हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 अगस्त 2023 है.
भरे जाएंगे इतने पद
आईबीपीएस हर साल बैंकिंग सेक्टर में जाने के लिए इस परीक्षा का आयोजन करता है. ये एक नेशनल लेवल एग्जाम है जिसमें बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स भाग लेते हैं. इस बार की परीक्षा में 11 बैंक भाग ले रहे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इस बार करीब 3 हजार पद भरे जाएंगे. मोटे तौर पर कहा जाए तो 3049 पद पर भर्ती होगी.
कब होगा एग्जाम
आईबीपीएस पीओ प्रीलीम्स परीक्षा का आयोजन 23 सितंबर, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर 2023 के दिन किया जाएगा. वहीं आईबीपीएस पीओ मेन्स एग्जाम का आयोजन 5 नवंबर 2023 के दिन किया जाएगा.
एप्लीकेशन फीस कितनी है
आईबीपीएस पीओ की इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 175 रुपये देने होंगे. ये भी जान लें कि इन आवेदनों में किसी प्रकार का सुधार नहीं किया जा सकता. इसलिए सावधान होकर ठीक से डिटेल भरें और कोई गलती न करें. सबमिट करने के पहले इसे एक बार ठीक से चेक कर लें.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. अगर एज लिमिट की बात करें तो आयु सीमा 20 से 30 साल तय की गई है.
डिटेल्स जानने और अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: UPSC CSE मुख्य परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी, इन तारीखों पर होंगे एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI