(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IBPS पीओ मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें डाउनलोड
IBPS PO Mains Admit Card 2023: आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी यहां दिए स्टेप्स के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS PO Mains Admit Card 2023 Out: जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम (IBPS Prelimis Exam) पास कर मेंस एग्जाम में जगह बनाई है, उनके लिए अच्छी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो कि आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2023 पास कर चुके हैं. अब ये उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक साइट ibps.in पर जाना होगा. इसके अतिरिक्त उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स और डायरेक्ट लिंक की मदद से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की तरफ से आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा का आयोजन 05 नवंबर 2023 को किया जाएगा. बता दें कि आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 23 और 30 सितंबर को आयोजित की गई थी और प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोरकार्ड 25 अक्टूबर को जारी किया गया था. आईबीपीएस पीओ/एमटी 2023 का ये भर्ती अभियान शामिल बैंकों में कुल 3049 प्रोबेशनरी ऑफिसर रिक्ति पद को भरेगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
IBPS PO Mains Admit Card 2023: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक रखें और पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए एडमिट कार्ड को एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
यहां क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
यह भी पढ़ें- AIIMS में नौकरी करने का शानदार मौका, वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI