IBPS PO Main Exam 2023 Guidelines: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए आईबीपीएस पीओ एग्जाम की बहुत इंपॉर्टेंस है. सेलेक्शन कई चरण में होता है और इसी के तहत पहले फेज यानी प्री परीक्षा का आयोजन हो चुका है. इसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब दूसरा चरण यानी मेन्स एग्जाम देना है. मेन्स एग्जाम का आयोजन 5 नवंबर 2023 के दिन किया जाएगा. इस दिन कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको सेंटर में परेशानी नहीं होगी. एग्जाम डे गाइडलाइंस के बारे में जान लेते हैं.


इन बातों का रखें ध्यान



  • अपने साथ कॉल लेटर जरूर ले जाएं और इसे ध्यान से एक दिन पहले जो बैग लगाएं उसमें रख लें. एडमिट कार्ड पर जो फोटो चिपकाएं उसके अलावा एक और फोटो (वैसी ही तस्वीर) साथ में जरूर ले जाएं.

  • प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड भी अपने साथ ले जाएं. इसके अलावा वैलिड आईडी प्रूफ और उनकी कॉपी ले जाना न भूलें. इसमें आधार कार्ड या पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • आईबीपीएस पीओ मेन परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया गया है. इसमें वेन्यू से लेकर रिपोर्टिंग टाइम तक की पूरी जानकारी दी होगी.

  • इसे ठीक से चेक कर लें और रिपोर्टिंग टाइम से पहले ही पहुंच जाएं. पूरे प्रोसेस में कई बार समय लग जाता है इसलिए घर से अतिरिक्त समय लेकर निकलें.

  • अपने साथ बॉल प्वॉइंट पेन और ब्लू इंक स्टैम्प पैड ले जाएं. इसके अलावा किसी तरह की कॉपी वगैरह न ले जाएं क्योंकि रफ कॉपी वहां से मिलेगी. इसे परीक्षा पूरी करने के बाद वहीं जमा कर दें, घर लाने को नहीं मिलेगी.

  • किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, डिजिटल वॉच, हेडफोन या ऐसा कोई भी दूसरा आइटम अपने साथ कैरी न करें.

  • सेंटर में एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें. मास्क पहनना उचित होगा. अपने साथ ट्रांसपैरेंट पानी की छोटी बोतल और सैनिटाइजर कैरी कर सकते हैं.

  • लेटेस्ट इंफॉर्मेशन के लिए समय-समय पर आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in विजिट करते रहें.


यह भी पढ़ें: AI के ये फ्री कोर्स दिला सकते हैं बढ़िया नौकरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI