(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IBPS PO Exam 2023: मेन्स परीक्षा में बाकी है एक हफ्ता, इस बचे समय में ऐसे करें तैयारी और स्ट्रेस फ्री होकर दें एग्जाम
IBPS PO Mains Exam 2023 Preparation: आईबीपीएस पीओ मेन्स एग्जाम 2023 के आयोजन में एक हफ्ते का समय बाकी है. इस बचे समय में ऐसे परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. यहां देखें लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स.
IBPS PO Mains Exam 2023 Last Minute Preparation Tips: बैंक की नौकरी पाने के लिए होने वाली अहम परीक्षाओं में से एक है आईबीपीएस पीओ एग्जाम. इसकी प्री परीक्षा का आयोजन हो चुका है और सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब मेन्स एग्जाम देना है. मुख्य परीक्षा आयोजित होने में अब थोड़ा ही वक्त बाकी है. इस बचे समय को अगर ठीक से यूटिलाइज किया जाए तो इंपॉर्टेंट टॉपिक्स का रिवीजन भी हो जाएगा और एंड में स्ट्रेस भी नहीं होगा. इस बचे समय को कैसे इस्तेमाल करें जानते हैं इस बारे में.
इस डेट पर है एग्जाम
आईबीपीएस पीओ मेन्स एग्जाम का आयोजन 5 नवंबर के दिन किया जाएगा. मोटे तौर पर देखें तो परीक्षा में अब एक हफ्ते का समय बचा है. कई बार इस समय में स्टूडेंट्स कंफ्यूज हो जाते हैं कि क्या करें और क्या न करें. कुछ टिप्स का ध्यान रखकर आप अंत समय में होने वाले स्ट्रेस से बच सकते हैं.
लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स
- किसी भी हाल में कुछ भी नया शुरू न करें. अगर कोई टॉपिक छूट गया है तो उसे छूटा ही रहने दें. ये समय केवल और केवल रिवीजन पर फोकस करने का है.
- सवालों में फॉर्मूला का अहम रोल होता है. इस समय सभी फॉर्मूला ठीक से रिवाइज कर लें ताकि एंड में कोई कंफ्यूजन न हो.
- टाइम मैनेजमेंट एक प्वॉइंट है जिसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है. जो तैयार कर चुके हैं उसे समय के अंदर लिख भी पाएं इसके लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है.
- खूब प्रैक्टिस करें और पेपर को समय सीमा के अंदर हल करने का प्रयास करें. टाइमर लगाकर बिलकुल पेपर वाले माहौल में एग्जाम दें और उसे बाद में चेक भी जरूर करें.
- ये समय अपनी स्पीड को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल हो सकता है. जितना हो सके पिछले साल के पेपर सॉल्व करके या मॉक टेस्ट देकर अपनी स्पीड बढ़ाएं.
- पिछले साल के पेपर देने से आप एक्योरेसी पर भी काम कर पाएंगे जोकि सफलता के लिए बहुत जरूरी है.
- अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखें और स्ट्रेस न लें. इस बचे समय में कुछ खास नहीं किया जा सकता. पर जो किया है उस पर विश्वास रखा जा सकता है.
- कॉन्फिडेंट रहें, खुद पर भरोसा रखें, कांपटीशन दिमाग में न लाएं और पूरे जोश के साथ परीक्षा देने जाएं.
- तीन-चार दिन पहले से ही ठीक से नींद लें. घर का और हल्का खाना खाएं और कुछ खेलकूद भी करें.
यह भी पढ़ें: CISF में हेड कॉन्सटेबल के पद पर निकली भर्ती, 80 हजार रुपये है सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI