(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IBPS RRB एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी, परीक्षा की तारीख हो चुकी है तय, पढ़ें डिटेल्स
IBPS RRB Admit Card 2020 Date: ऑफिसर स्केल I, II और III तथा ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आईबीपीएस लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड आज जारी किया जा सकता है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल लिंक के जरिए आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS RRB Admit Card 2020 Date: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) जल्द ही IBPS RRB Admit Card जारी करेगा. आईबीपीएस परीक्षा एडमिट कार्ड को परीक्षा शुरू होने के पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर जारी किया जाएगा. जो कैंडिडेट्स ऑफिसर स्केल I , II और III के लिए तथा ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया था. वे अपने एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगें.
इन पदों के लिए लिखित परीक्षाएं 12 सितंबर से शुरू होंगी तथा 26 सितंबर 2020 को समाप्त होगी. आईबीपीएस द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के मुताविक IBPS RRB एडमिट कार्ड (Admit Card) अगस्त 2020 में जारी होने वाला था, जिसे स्थगित कर दिया गया. नोटिस के अनुसार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख बाद में घोषित करने की बात कही गई थी. चूँकि परीक्षा शुरू होने में अब एक सप्ताह भी नहीं बचे है इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि IBPS RRB for various posts written Exam Admit Card आज जारी कर दिया जाए.
हालांकि अभी तक एडमिट कार्ड जारी करने के बारे में कोई ऑफिशियल सूचना नहीं है. लेकिन विभिन्न रिपोर्टों के अनुसारआईबीपीएस आरआरबी एडमिट कार्ड 2020 (IBPS RRB Admit Card 2020) इस सप्ताह जारी किया जाएगा.
IBPS RRB Admit Card 2020 ऐसे करें डाउनलोड
कैंडिडेट्स IBPS RRB Admit Card जारी होने के बाद उसे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.
- होमपेज पर “विभिन्न पदों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का कॉल लेटर डाउनलोड करें” पर क्लिक करें.
- एक लॉगिन पेज दिखाई देगा.
- लॉगिन करने के लिए अपने पंजीकरण / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि की दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- सबमिट बटन को क्लिक करते ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड शो हो जाएगा. .
- आईबीपीएस परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें.
- परीक्षा के समय एडमिट कार्ड के साथ स्वयं की फोटो युक्त एक आईडी भी ले जाएँ.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI