IBPS RRB Admit Card 2020 To Release Soon: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग परसोनल सेलेक्शन (IBPS) जल्द ही आईबीपीएस रीजनल रूरल बैंक परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज करेगा. यह परीक्षा इसी महीने आयोजित होनी है. ये ऑनलाइन प्रिलिमिनेरी एग्जाम आरआरबी के कॉमन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस के लिए है. इस एग्जाम के द्वारा ग्रुप ऐ ऑफिसर्स (स्केल वन, टू और थ्री) और ग्रुप बी ऑफिसर असिस्टेंट (मल्टीपपर्ज) का सेलेक्शन होगा. परीक्षा की संभावित तिथियां हैं 12, 13, 19, 20 और 26 सितंबर 2020.
इसी हफ्ते हो सकता है एडमिट कार्ड रिलीज –
पिछले नोटिस के अनुसार आईबीपीएस आरआरबी एडमिट कार्ड अगस्त महीने में रिलीज हो जाने थे जो अब तक नहीं हुए हैं. कुछ कारणों से एडमिट कार्ड रिलीज पोस्टपोन हो गई. हालांकि ताजा जानकारी के अनुसार आईबीपीएस आरआरबी एडमिट कार्ड 2020 इसी हफ्ते रिलीज होने की पूरी संभावना है. रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड इस वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं – ibps.in. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि आरआरबी एडमिट कार्ड से रिलेटेड ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.
ऐसे होगा चयन –
जानकारी के अनुसार ऑफिसर स्केल वन के सेलेक्शन के लिए तीन परीक्षाएं होंगी, प्री, मेन्स और इंटरव्यू. जबकि ऑफिसर्स स्केल टू और थ्री के लिए एक केवल एक एग्जाम होगा जिसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा. अगर बात करें ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट की तो इसके लिए भी सेलेक्शन प्री, मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
परीक्षा पैटर्न –
आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा का प्री एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा. इसमें मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न आएंगे और कुल प्रश्नों की संख्या होगी 80. ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपपर्ज) पद के लिए होने वाली परीक्षा में रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी से प्रश्न आएंगे जबकि ऑफिसर स्केल वन पद के लिए होने वाले एग्जाम में रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से सवाल पूछे जाएंगे. हर गलत उत्तर पर वन-फोर्थ अंक कट जाएगा यानी निगेटिव मार्किंग है, सोच-समझकर प्रश्न अटेम्पट करें.
जल्द रिलीज होंगे UGC NET 2020 एडमिट कार्ड, इस वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड
UGC ने यूनिवर्सिटीज से प्रोविज़नल एडमिशन लेने को कहा, यहां जानें विस्तार से
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI