इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए आज IBPS RRB एडमिट कार्ड 2021 जारी कर देगा. प्री-एग्जामिनेशन में शामिल होने वाले उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग 19 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक होगी
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग 19 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक आयोजित की जाएगी. हालांकि, संस्थान द्वारा जारी नोट के अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण उम्मीदवारों की सुरक्षा को देखते हुए इस अवधि के दौरान PET आयोजित नहीं किया जा सकता है. पीईटी परीक्षा के आयोजन के संबंध में इंस्टीट्यूट ने कोई ऑफिशियल अपडेट जारी नहीं किया है.
IBPS RRB एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके IBPS RRB एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं.
सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध प्री-एग्जाम ट्रेनिंग लिंक के लिए IBPS RRB एडमिट कार्ड 2021 पर क्लिक करें.
अब आपको अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करने होंगे. इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड कर लें
भविष्य के संदर्भ लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.
केवल प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग अटैंड करने से किसी भी उम्मीदवार को किसी भी रीजनल रूरल बैंक में सिलेक्शन का अधिकार प्राप्त नहीं होता है.गौरतलब है कि आईबीपीएस (IBPS) आरआरबी (RRB) प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
IIT पटना में प्लेसमेंट परसेंटेज में हुआ इजाफा, कोरोना महामारी के बावजूद 223 जॉब्स के मिले ऑफर्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI