IBPS RRB Admit Card 2021: क्लर्क प्रीलिमनरी परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
IBPS RRB Clerk Admit Card 2021: IBPS ने क्लर्क प्रीलिमनरी परीक्षा 2021 के लिए हॉल टिकट या एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपना हॉल लेटर IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS RRB Clerk Admit Card 2021 : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने ऑफिस असिस्टेंट या क्लर्क (मल्टीपर्पज) की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा 8 और 14 अगस्त 2021 को कुल 28 राज्यों में आयोजित की जाएगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 5830 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को प्रीलिमनरी और मेन्स परीक्षा क्वालिफाई कनरी होगी.
IBPS RRB Clerk परीक्षा की अवधि 45 मिनट की होगी
IBPS RRB Clerk ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा में 45 मिनट के लिए आयोजित की जाने वाली ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस टेस्ट शामिल होगा. रीजनिंग से कुल 40 और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा कुल 80 मार्क्स की होगी.
IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट inps.in पर जाएं.
ऑनलाइन प्रीलिमनरी एग्जाम कॉल लेटर फॉर BPS CRP-RRBs-X Office Assistant लिंक पर क्लिक करें.
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि (डीडी-एमएम-वाईवाई) में Key करें.
प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में बैठने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वे विज्ञापन में निर्धारित पात्रता मानदंड को हर तरह से पूरा करते हैं.
IBPS RRB क्लर्क एडमिट कार्ड 2021 में परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण डिटेल्स हैं
IBPS RRB क्लर्क एडमिट कार्ड 2021 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा समय आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई हैं. आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को आधार कार्ड / वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट जैसे वैलिट फोटो आईडी प्रूफ में से किसी एक के साथ एग्जाम सेंटर पर ले जाना होगा.
ये भी पढ़ें
Odisha: मैट्रिक के ऑफलाइन एग्जाम में 15 हजार 151 छात्र होंगे शामिल, 30 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI