IBPS RRB IX Officer Scale I {PO} & Office Asst {Clerk} Call Letter 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने "क्षेत्रीय बैंकों" (RRB) के लिए ग्रुप "बी" -ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज) (क्लर्क) और ऑफिसर स्केल 1 (पीओ) के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किये है. आईबीपीएस ऑफिसर स्केल-I {पीओ} और ऑफिस असिस्टेंट {क्लर्क} प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड इसकी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अपलोड किए गए हैं.

जो कैंडिडेट्स IBPS RRB IX ऑफिसर स्केल-I और ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 26 अक्टूबर से 9 नवंबर 2020 के बीच अप्लाई किये हैं वे अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड और आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड का लिंक नीचे दिया गया है. कैंडिडेट्स चाहें तो वे वहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

IBPS RRB IX Officer Scale I {PO} Prelims Admit Card Download Link

IBPS RRB Office Asst {Clerk} Prelims Admit Card Download Link

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 31 दिसंबर 2020 को आयोजित की जायेगी जबकि आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 02 जनवरी 2021 को किया जाएगा.

 आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स और आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न

Subject Number of Questions Marks Time
Reasoning 40 40 45 minutes
Numerical Ability 40 40
Total 80 80

 आईबीपीएस पीओ और क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगें. एक सही उत्तर देने पर एक अंक दिया जायेगा और गलत उत्तर देने पर ¼ अंक काटा जाएगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI