IBPS Clerk Admit Card 2023 Released: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए होने वाले प्रीलिम्स एग्जाम के हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ibps.in. इसके साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया हुआ है.


इन डेट्स पर होगा एग्जाम


बता दें कि आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा का आयोजन 12, 13 और 19 अगस्त 2023 के दिन किया जाएगा. इसके पहले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे. इसके बगैर उन्हें केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके साथ ही एडमिट कार्ड में ही उनके एग्जाम सेंटर से लेकर दूसरी जरूरी सूचनाएं दी होंगी. इसलिए इसे समय से डाउनलोड कर लें और सारी जानकारी हासिल कर लें.


इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ibps.in पर.

  • यहां होमपेज पर वो लिंक तलाशें और क्लिक करें जिस पर लिखा हो – RRB Office Assistant Preliminary Admit Card Call Letters.

  • ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • लिंक ओपेने होने पर बतायी गई जगह पर अपने डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.

  • सेंटर पर एडमिट कार्ड के अलावा एक आईडी प्रूफ भी जरूर ले जाएं.

  • इस पर दिए निर्देश ध्यान से पढ़ लें. ये एग्जाम वाले दिन बहुत काम आएंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक लास्ट एग्जाम वाले दिन तक खुला रहेगा.


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें: NEET UG काउंसलिंग च्वॉइस फिलिंग का आखिरी मौका आज 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI