(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IBPS RRB Result 2022: IBPS RRB PO मेंस परीक्षा का स्कोरकार्ड 2022 जारी कर दिया गया है, यहां से करें डाउनलोड
IBPS Scorecard: आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2022 परीक्षा (IBPS RRB PO Exam 2022) के तहत कुल 8106 पद पर भर्तियां की जाएगी. आईबीपीएस ने लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया है.
IBPS Scorecard: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस, IBPS RRB PO Mains scorecard 2022) ने आरआरबी ग्रुप "ए" -ऑफिसर्स (स्केल- I) मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट स्कोरकार्ड जारी किया है.जो भी उम्मीदवार ग्रुप A और ग्रुप B परीक्षा में शामिल थे वे ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना पीओ स्कोरकार्ड की चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं. आईबीपीएस आरआरबी पीओ मुख्य परीक्षा 1 अक्टूबर को आयोजित की गई थी और इसके लिए परिणाम 18 अक्टूबर को घोषित किया गया था. स्कोरकार्ड को उम्मीदवार अंतिम तारीख 14 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि स्कोरकार्ड (IBPS RRB PO Mains Result 2022) चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.
कैसे चेक करें स्कोरकार्ड
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबाइट ibps.in पर विजिट करें.
- वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर आरआरबी भर्ती के सेक्शन को ओपन करें.
- उसके बाद अपने परीक्षा का चुनाव करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज पर अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट कर दें.
- आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अंत में भविष्य के इस्तेमाल के लिए रिजल्ट की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
कब होगा इंटरव्यू
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2022 परीक्षा (IBPS RRB PO Exam 2022) के तहत कुल 8106 पद पर भर्तियां की जाएगी. आईबीपीएस ने लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया है. जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं उन्हें इंटरव्यू प्रोसेस में शामिल होना होगा. शेड्यूल के अनुसार उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 14 नवंबर 2022 को किया जा सकता है. समय-समय पर वेबसाइट पर जाकर विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें- UGC NET 2022 Answer Key 2022: NTA ने जारी की UGC NET 2022 परीक्षा की Answer Key, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI