IBPS RRB Clerk Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने 03 सितंबर 2021 यानि  शुक्रवार को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (regional rural banks या RRB) के लिए क्लर्क या ऑफिस असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क या कार्यालय सहायक (मल्टीपर्पस) की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा में बैठे थे, वे अब आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (IBPS RRB Office Assistant Result 2021) चेक कर सकते हैं.


आईबीपीएस RRB Clerk परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर, 'Preliminary Result for CRP RRB Office Assistant’ के लिए प्रारंभिक परिणाम' टिकर पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. अब आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्री रिजल्ट 2021 के लिए कैप्चा कोड के साथ रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करें. इसके साथ ही आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क लॉगिन क्रेडेंशियल जमा करें. अब आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2021 स्क्रीन पर उपलब्ध होगा. इसके बाद आप इसे  डाउनलोड कर सकते हैं.


आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स 2021 एग्जाम (IBPS RRB Clerk prelims 2021) देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 14 अगस्त को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया था. आईबीपीएस भर्ती परीक्षा 45 मिनट के लिए आयोजित एक ऑब्जेक्टिव टाइप व मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पर आधारित थी. जिसमें कुल 80 अंकों के लिए कुल 800 प्रश्न पूछे गए थे. 


ये भी पढ़ें


BHEL Recruitment of Medical Professionals 2021: BHEL ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर के 27 पदों पर आवेदन मांगे, जानें कैसे करें अप्लाई ?


Govt Jobs : न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ट्रेंड अप्रेंटिस के 107 पदों पर निकाली वैकेंसी, 13 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI