(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IBPS RRB PO Admit Card 2021: प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
IBPS RRB प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 ऑफिसर स्केल I के लिए जारी कर दिए गए हैं. एडमिट कार्ड IBPS की आधिकारिक साइट ibps.in के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है.
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने 17 जुलाई 2021 को यानी आज ऑफिसर स्केल I के लिए IBPS RRB प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिए हैं. उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड IBPS की आधिकारिक साइट ibps.in पर उपलब्ध है. कैंडिडेट्स ध्यान दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 17 जुलाई से 7 अगस्त 2021 तक ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. इसके बाद लिंक इनएक्टिव कर दिया जाएगा.
बता दें कि ऑनलाइन IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित की जानी है. आईबीपीएस ने IBPS RRB स्केल I परीक्षा के लिए नोटिफाई वैकेंसी की संख्या भी बढ़ा दी थी. अधिकारी स्केल I के लिए रिक्तियों को 4257 से बढ़ाकर 4716 पद कर दिया गया है.
IBPS आरआरबी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021- कैसे करें डाउनलोड
1-सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.
2- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस (IBPS) आरआरबी (RRB) प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें.
3- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. अब यहा उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.
4- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
5- अपने एडमिट कार्ड को चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें.
6- आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख पर एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी और एक वैलिड आईडी प्रूफ एग्जाम सेंटर पर ले जाना होगा.
परीक्षा की अवधि 45 मिनट की है
परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल च्वाइस टेस्ट शामिल है. इसमें रीजनिंग से कुल 40 और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 45 मिनट की हैऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को सितंबर 2021 में आयोजित होने वाली आईबीपीएस आरआरबी मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. इसके बाद, चयनित उम्मीदवारों को एक इंटरव्यू राउड के लिए बुलाया जाएगा.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट और अन्य जानकारियां हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI