IBPS RRB PO & Clerk Result 2019: IBPS यानी कि इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल  सिलेक्शन ने आरआरबी पीओ और क्लर्क 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है.  IBPS ने इन परीक्षाओं का रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किया है. ऐसे अभ्यर्थी जो IBPS RRB-2019 की इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे वे अभ्यर्थी अपना रिजल्ट IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.


यह भी बता दें कि IBPS ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट के रिजर्व लिस्ट के तहत अंतिम एलॉटमेंट लिस्ट भी जारी कर दिया है. यह लिस्ट IBPS के ऑफिशियल वेबसाइट पर 18 सितंबर 2020 से लेकर 17 अक्टूबर 2020 तक ही देखी जा सकती है क्योंकि 17 अक्टूबर 2020 के बाद यह लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट से डिलीट कर दी जाएगी. इसलिए इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 17 अक्टूबर 2020 तक लिस्ट जरूर चेक कर लें.   




अगस्त-2019 में हुई थी IBPS RRB PO & Clerk-2019 की यह परीक्षा:


IBPS RRB-2019 की इस परीक्षा के तहत ऑफिसर स्केल-1 के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 03, 04 और 11 अगस्त 2019 को कराई गयी थी. जबकि IBPS RRB-2019 की ऑफिस असिस्टेंट के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 17, 18 और 25 अगस्त 2019 को कराई गई थी.


कुल करीब 8000 पदों पर होनी है भर्ती: IBPS RRB PO & Clerk-2019 के इस भर्ती नोटिफिकेशन के तहत कुल करीब 8000 पदों पर भर्ती की जानी थी जिसमें से ऑफिसर स्केल-I के लिए 3381 पद, ऑफिसर स्केल-II के लिए 1746 पद और ऑफिसर स्केल-III के लिए 1174 पद जबकि ऑफिस असिस्टेंट के लिए कुल 3688 पद जारी किए गए थे.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI