IBPS RRB Main Exam 2020 Postponed: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग परसोनल सेलेक्शन ने आईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क मेन एग्जाम 2020 पोस्टपोन कर दिया है. पहले यह परीक्षा अक्टूबर के महीने में यानी इसी महीने आयोजित होनी थी जो अब नहीं होगी. नयी परीक्षा तारीखों के विषय में अभी कोई सूचना प्रेषित नहीं की गई है पर ऐसी उम्मीद है कि नई तारीखों की घोषणा भी जल्द ही होगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियां पाने के लिए वे आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहें.  ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है www.ibps.in.


मुख्य परीक्षा जोकि ऑफिसर स्केल – I के लिए 18 अक्टूबर 2020 को और ऑफिस असिस्टेंट्स पद के लिए 31 अक्टूबर 2020 को आयोजित होनी थी, अब इन तारीखों पर नहीं होगी. यहां यह भी ध्यान रहे की केवल ये दोनों परीक्षाएं स्थगित हुई हैं. बाकी ऑफिसर्स स्केल II और III परीक्षा अपने तय समय पर यानी 18 अक्टूबर 2020 को ही आयोजित होगी. इस बाबत संस्था ने एक नोटिस भी जारी किया है. कैंडिडेट चाहें तो इस नोटिस को देखने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


 


पहले भी जारी हुआ है नोटिस -


आपकी जानकारी के लिए बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब परीक्षा पोस्टपोन होने के संबंध में नोटिस जारी हुआ है. कुछ दिन पहले सितंबर के पहले हफ्ते में संस्थान ने प्री परीक्षा पोस्टपोन करने के संबंध में नोटिस जारी किया था और अगले ही दिन इस नोटिस को विदड्रॉ कर लिया था. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से रीजनल रूरल बैंक में कैंडिडेट्स का अप्वॉइंटमेंट होगा. हालांकि कोरोना के कारण परीक्षा बहुत ही सख्त माहौल में कराई जाएगी ताकि स्टूडेंट्स को किसी प्रकार का कोई खतरा न हो. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 9638 पदों को भरा जाएगा.


CBSE Class 12th Compartment Result 2020: इस तारीख तक घोषित होगा कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट


AP Grama Sachivalayam 2020 परीक्षा की आंसर की रिलीज, इसे तारीख तक करें ऑब्जेक्शन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI