IBPS RRB PO प्रीलिम्स एग्जाम 2021 का स्कोरकार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल ने RRB PO परीक्षा 2021 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना स्कोरकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने RRB PO परीक्षा 2021 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना स्कोरकॉर्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS RRB ऑफिसर स्केल- I प्रीलिमनरी परीक्षा 2021 को 1 और 7 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी. RRB PO परीक्षा ऑब्जेक्टिल टाइप की मल्टीपलच्वाइस की परीक्षा शामिल थी, जिसमें कुल 80 मार्क्स के 40 प्रश्न पूछे गए थे. आरआरबी पीओ परिणाम 24 अगस्त को घोषित किया गया था, उम्मीदवार 25 सितंबर तक अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS RRB PO स्कोरकार्ड 2021 कैसे चेक और डाउनलोड करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- “CRP RRBs-X ऑफिसर स्केल- I के लिए ऑनलाइन प्रीलिमनरी परीक्षा के अपने स्कोर को व्यू करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि (DD-MM-YY) क्रेडेंशियल दर्ज करें
- IBPS RRB PO स्कोरकार्ड स्क्रीन पर नजर आ जाएगा.
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लेकर रख लें
प्रीलिम्स पास करने वाले कैंडिडेट्स मेन एग्जाम में होंगे शामिल
बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार अब 25 सितंबर को होने वाली IBPS RRB PO मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. गौरतलब है कि आईबीपीएस क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में ग्रुप "ए" -ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) के पदों पर भर्ती के लिए अभियान चला रहा है.
ये भी पढ़े
JNUEE 2021: जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट, सितंबर में है एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI