IBPS RRB प्री परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज, यहां से करें डाउनलोड
IBPS RRB प्रिलिमिनेरी परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया गया है, ibps.in से करें डाउनलोड.
IBPS RRB Preliminary Exam 2020 Admit Card Released: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग परसोनल सेलेक्शन ने आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिमिनेरी एग्जाम 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. वे स्टूडेंट्स जो इस साल यह परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है www.ibps.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें अभी कल ही संस्थान ने परीक्षा पोस्टपोन करने के संबंध में नोटिस जारी किया था और आज एडमिट कार्ड रिलीज के साथ ही कल के इस नोटिस को विदड्रॉ कर लिया है. अब परीक्षा पुराने शेड्यूल पर ही होगी. यह परीक्षा जोकि आरआरबी पीओ, क्लर्क और एसओ पदों के लिए आयोजित होनी है अब पहले की तय तारीख यानी 12 और 13 सितंबर 2020 को ही होगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से रीजनल रूरल बैंक में कैंडिडेट्स का अप्वॉइंटमेंट होगा. हालांकि कोरोना के कारण परीक्षा बहुत ही सख्त माहौल में कराई जाएगी ताकि स्टूडेंट्स को किसी प्रकार का कोई खतरा न हो.
स्टूडेंट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आईबीपीएस की नीचे बतायी गई वेबसाइट विजिट करते रहें – ibps.in. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 9638 पदों को भरा जाएगा.
अन्य जरूरी जानकारियां –
आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2020 की प्री परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इस एग्जाम में कुल 80 प्रश्न आएंगे जोकि सारे के सारे ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पद के लिए होने वाली परीक्षा में रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी से प्रश्न आएंगे जबकि ऑफिसर स्केल वन एग्जाम में रीजनिंग और क्वांटटेटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाएंगे. इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया शुरू हुई ती 01 जुलाई को और 21 जुलाई 2020 को खत्म हो गई थी.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट पर जाएं. वहां एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें. अब अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालकर एंटर करें. इतना करते ही एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
IAS Success Story: तीन बार हुईं असफल पर नहीं रोके स्वाति ने कदम, आखिर बन ही गईं UPSC टॉपर JEE Main 2020 परीक्षा की आंसर की रिलीज, jeemain.nta.nic.in से करें डाउनलोडEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI