IBPS RRB Preliminary Exam 2020 Postponed: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग परसोनल सेलेक्शन ने आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिमिनेरी एग्जाम 2020 को स्थगित कर दिया है. आज ही इस संबंध में घोषणा की गई है. यह परीक्षा जोकि आरआरबी पीओ, क्लर्क और एसओ पदों के लिए आयोजित होनी थी को कुछ अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा 12 और 13 सितंबर 2020 को आयोजित होनी थी. नई तारीखों के विषय में अभी कोई सूचना नहीं है पर ऐसी उम्मीद है कि नई परीक्षा तिथियों की घोषणा आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही की जाएगी.


स्टूडेंट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आईबीपीएस की नीचे बतायी गई वेबसाइट विजिट करते रहें – ibps.in. आज सुबह तक संभावना जतायी जा रही थी कि आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड आज ही रिलीज कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड तो रिलीज नहीं हुआ, परीक्षा की तारीख जरूर आगे बढ़ा दी गई है. हालांकि अभी भी एडमिट कार्ड अगले हफ्ते तक जारी होने की पूरी उम्मीद है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 9638 पदों को भरा जाएगा.


अन्य जानकारियां –


आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2020 की प्री परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इस एग्जाम में कुल 80 प्रश्न आएंगे जोकि सारे के सारे ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पद के लिए होने वाली परीक्षा में रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी से प्रश्न आएंगे जबकि ऑफिसर स्केल वन एग्जाम में रीजनिंग और क्वांटटेटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाएंगे. इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया शुरू हुई ती 01 जुलाई को और 21 जुलाई 2020 को खत्म हो गई थी.


इस बाबत जारी नोटिस की अगर बात करें तो उसमें लिखा है, “कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण, 12.09.2020 और 13.09.2020 को सीआरपी-आरआरबी-आईएक्स के तहत ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं होगा. संशोधित तारीखें अधिकृत आईबीपीएस वेबसाइट पर पोस्ट की जाएंगी. उम्मीदवारों से नियमित रूप से अधिकृत वेबसाइट www.ibps.in पर जाने का अनुरोध किया जाता है. ”


जल्द रिलीज होगी JEE Main 2020 परीक्षा की आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

NCHMCET JEE Result 2020: NTA ने जारी किए नतीजे, ऑफिशियल वेबसाइट पर करें चेक

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI