(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IBPS RRB Recruitment 2020: आज है आवेदन का अंतिम दिन, ऐसे करें अप्लाई
IBPS RRB रिक्रूटमेंट 2020 के लिए अप्लाई करने का आज अंतिम दिन है. अगर किसी कारणवश आपने अभी तक आवेदन न किया हो तो अब कर सकते हैं.
IBPS RRB Recruitment 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन, आईबीपीएस ऑफिसर्स स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टी पर्पज) पदों के लिए अप्लाई करने के लिए खुली विंडो को आज बंद कर देगा. वे कैंडिडेट्स जो एलिजिबिल और इच्छुक हों पर अभी तक किसी कारण से आवेदन न कर पाएं हो, वे अब ऐसा कर सकते हैं. आज के बाद संभवतः इन पदों के लिए एप्लीकेशन नहीं भरे जा सकते. ये रिक्रूटमेंट सीआरपी IX के अंतर्गत हो रहे हैं और आज यानी 09 नवंबर को आवेदन बंद हो जाएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें आईबीपीएस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अक्टूबर 2020 को आरंभ हुई थी. एप्लीकेशन भरने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ibps.in.
इन तारीखों पर होगी परीक्षा –
जहां तक आईबीपीस आरआरबी पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की बात है तो ऑफिसर्स स्केल वन के लिए एग्जाम होगा 31 दिसंबर 2020 को और ऑफिस असिस्टेंट मल्टी-पर्पज पदों के लिए परीक्षा होगी 02 और 04 जनवरी 2021 को. इस बाबत जारी नोटिस में एक बात और कही गई है, नोटिस में लिखा है, ‘वे सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने सीआरपी- आरआरबी IX के लिए खुली एप्लीकेशन विंडो से 01.07.2020 से 21.07.2020 के मध्य आवेदन किया था और जिन्हें किसी विशेष पद के लिए सितंबर 2020 के दौरान आयोजित हुई ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए बुलाया गया था, उन्हें अब फिर से अप्लाई नहीं करना है.’
ऐसे करें अप्लाई –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ibps.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘click here to apply online for supplementary RRBs (CRP-RRbs-IX).
- इतना करते ही एक नया पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, click here to apply.
- इतना करते ही फिर एक नया पेज खुल जाएगा.
- यहां अपने रजिस्टर्ड एकाउंट से लॉगइन करें.
- अब एप्लीकेशन भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करें.
- अंत में फीस डिपॉजिट करें और इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI