IBPS RRB 2023 Registration Last Date: आईबीपीएस ने कुछ समय पहले ऑफिसर स्केल I, II, III और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इन पद पर आवेदन काफी समय से चल रहे हैं और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इनके लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे फटाफट अप्लाई कर दें.


ये है लास्ट डेट


इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन की इन वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 जून 2023 है. यानी आज से दो दिन के अंदर ही आवेदन करने होंगे. सेलेक्शन होने पर नियुक्ति रीजनल रूरल बैंक में होगी.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से आईबीपीएस आरआबी में ऑफिसर के कुल 8611 पद पर भर्ती होगी. इनमें से 5538 पद ऑफिस असिस्टेंट के, 2485 पद ऑफिसर स्केल I के, 515 पद ऑफिसर स्केल II के और 73 पद ऑफिसर स्केल III के हैं.


केवल ऑनलाइन करना है आवेदन


आईबीपीएस आरआरबी के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ibps.in. यहां से आप इन पद का डिटेल भी पता कर सकते हैं.


कब होगा एग्जाम


इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने में किया जाएगा. अगस्त में प्री परीक्षा आयोजित होगी और मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2023 के महीने में किया जाएगा. इसके पहले 17 से 22 जुलाई 2023 के बीच प्री-एग्जाम ट्रेनिंग होगी.


कितना है शुल्क


आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईएक्सएसएम कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 175 रुपये देने होंगे. आवेदन के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है. बेहतर होगा अलग-अलग जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.


यहां से देखें नोटिस. 


यह भी पढ़ें: IIT पास स्टूडेंट्स इन कंपनियों में नौकरी करना पसंद करते हैं 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI