IBPS SO Admit Card 2020: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने आज, 14 फरवरी, 2020 को इंटरव्यू के लिए आईबीपीएस एसओ एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए उपस्थित होना है, वे आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरव्यू कॉल लेटर (Interview Call Letter) आधिकारिक लिंक पर 14 फरवरी से 19 फरवरी 2020 तक उपलब्ध होगा. जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की है, वे साक्षात्कार के लिए उपस्थित होंगे. मुख्य परीक्षा 15 जनवरी 2020 को आयोजित की गई थी और इस परीक्षा में 60 अंकों के 60 प्रश्न थे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं.
IBPS SO Admit Card 2020 How to download - आईबीपीएस एसओ एडमिट कार्ड 2020 ऐसे करें डाउनलोड
1. आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध साक्षात्कार के लिए आईबीपीएस एसओ एडमिट कार्ड 2020 पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करनी होगी
4. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
6. भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.
आईबीपीएस एसओ 2019 भर्ती अभियान संगठन में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) के 163 पदों को भरेगा. भर्ती 1 अप्रैल 2020 तक पूरी होने की उम्मीद है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक साइट के माध्यम से देख सकते हैं. IBPS SO मुख्य परीक्षा 25 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 5 फरवरी, 2020 को घोषित किया गया था. स्कोरकार्ड 12 फरवरी को जारी किए गए थे.
ये भी पढ़ें:
DSSSB ने विभन्न रिक्रूटमेंट एग्जाम्स के सेकेंड टायर के एडमिट कार्ड किये रिलीज़
HSSC ने विज्ञापन संख्या 12/2019 के अंतर्गत निकले विभिन्न पदों की परीक्षा के एडमिड कार्ड किये रिलीज़
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI