CA Foundation Course 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए अब क्लास दसवीं पास स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि यह प्रोविजनल एडमिशन होगा और तब तक फाइनल नहीं होगा जब तक कैंडिडेट्स क्लास बारहवीं की परीक्षा पास नहीं कर लेते. इच्छुक कैंडिडेट इस बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – icai.org.


इसके पहले जो नियम था उसके अनुसार केवल 12वीं पास स्टूडेंट्स ही आईसीएआई सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए आवेदन कर सकते थे.


नया नियम छात्रों को वर्तमान समय से छः महीने पहले चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) बनने में मदद करेगा.


क्या कहा अध्यक्ष ने -


इस बारे में आईसीएआई के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा, ‘‘संस्थान को हाल ही में चार्टर्ड अकाउंटेंट रेग्यूलेशन, 1988 के नियम 25ई, 25एफ और 28एफ में संशोधन के लिए सरकार की मंजूरी मिली, जो कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार को आईसीएआई के फाउंडेशन कोर्स में अस्थायी तौर पर पंजीकरण कराने की छूट देता है. हालांकि, सीए पाठ्यक्रम के लिए यह प्रोविजनल एडमिशन उम्मीदवार के 12वीं की परीक्षा पास करने के आधार पर ही रेग्यूलर होगा.’’


उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के पीछे का मूल उद्देश्य छात्रों को कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद फाउंडेशन कोर्स में अस्थायी तौर पर रजिस्ट्रेशन करने की परमीशन देना है.


इस फैसले के मकसद को और साफ करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘‘इससे छात्रों को कक्षा 11वीं और 12वीं करते हुए फाउंडेशन कोर्स के लिए तैयारी करने में मदद मिलेगी. इस प्रकार छात्रों के पास अपनी नॉलेज अपडेट करने और सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए बैठने और उसे पास करने लिए अपेक्षित तकनीक हासिल करने का पर्याप्त समय होगा. आईसीएआई, फाउंडेशन के छात्रों के लिए मुफ्त ऑनलाइन कक्षाएं भी प्रदान करता है जिसे कभी भी, कहीं से भी, लिया जा सकता है. ’’


आईसीएआई ने ट्विटर के माध्यम से शेयर नोटिस में यह भी कहा, कि रजिस्ट्रेशन फीस में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा. इस नियम से क्लास दस के स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा.


BSEH क्लास 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड हुए रिलीज, यहां से करें डाउनलोड

IAS Success Story: सब कुछ गिरवी रख दिया, सिवाय अपने सपने के, जानिए खेतों में काम करने वाला माधव कैसे बना IAS अधिकारी

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI