(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICAI CA Admit Card जारी, ऐसे डाउनलोड करें सीए एडमिट कार्ड
ICAI CA Admit Card 2020: आईसीएआई ने सीए का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
ICAI CA Admit Card 2020 released: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से सीए फाउंडेशन व अन्य पार्ट की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. ये एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये गए हैं. कैंडिडेट्स ICAI की ऑफिशियल साईट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सीए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना चाहिए.
ऐसे डाउनलोड करें ICAI CA Admit Card 2020
- परीक्षार्थी सबसे पहले ICAI की ऑफिशियल साईट org को लॉग इन करें.
- उसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- जो नया पेज खुलेगा उस पर मांगी गई सूचना जैसे – रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि /पासवर्ड भरें.
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जायेगा.
- इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट भी लेलें.
- परीक्षा के समय इसे फोटोयुक्त एक आईडी प्रूफ के साथ लेकर जाएं.
जानें ICAI CA की परीक्षा तिथि
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित की जानें वाली ICAI CA फाउंडेशन व अन्य पार्ट की परीक्षा 24 नवंबर 2020 से शुरू हो होगी. यह परीक्षा 14 दिसंबर 2020 तक चलेगी. ICAI CA फाउंडेशन व अन्य पार्ट की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेंगी. इसके पहले सीए की परीक्षा लॉक डाउन के चलते कई बार स्थगित कर गई थी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड डाउनलोड होने के बाद जरुरी जानकारियां जरूर चेक कर लें कि नाम, पता आदि सही है या नहीं.एडमिट कार्ड में कुछ भी गलत होने पर तुरंत ICAI से संपर्क करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI