ICAI CA Exam 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आईसीएआई सीए नवंबर परीक्षा 2020 के लिए एग्जाम सेंटर चेंज करने की सुविधा एक बार फिर से कैंडिडेट्स के लिए खोल दी है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की आईसीएआई सीए परीक्षा में बैठ रहे हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सेंटर चेंज कर सकते हैं. यह सुविधा कोविड के कारण दी गयी है ताकि स्टूडेंट्स अपनी हेल्थ और सेफ्टी को देखते हुए उन्हें जो उचित लगे वह एग्जाम सेंटर चुन लें. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उन्हें आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – icaiexam.icai.org.


यहां स्टूडेंट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि यह ऑनलाइन फैसिलिटी केवल उन कैंडिडेट्स के लिए खुली है जो पहले ही आईसीएआई सीए नवंबर परीक्षा 2020 का फॉर्म भर चुके हैं. वे सभी कैंडिडेट्स जो सीए फाउंडेशन/सीए इंटरमीडिएट/सीए फाइनल एग्जाम्स का एप्लीकेशन भर चुके हैं, वे आज से एग्जाम सेंटर चेंज करने वाली सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यह सुविधा 08 अक्टूबर 2020 तक उपलब्ध रहेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल की आईसीएआई सीए परीक्षा, नवंबर की एक तारीख से आरंभ होगी और 18 नवंबर तक चलेगी.


ऐसे करें बदलाव –




  • एग्जाम सेंटर में बदलाव करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी icaiexam.icai.org पर जाएं.

  • यहां लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और लॉगइन आईडी और पासवर्ड डाल दें.

  • अब एग्जाम सेंटर में जो भी बदलाव करने हैं वे कर दें.

  • इसके बाद समबिट का बटन दबा दें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.

  • अगर जरूरी लगे तो कैंडिडेट इसकी एक हार्डकॉपी भी निकालकर अपने पास रख सकते हैं.

  • ध्यान रहे की इस करेक्शन विंडो या इसके पहले खुली करेक्शन विंडो, किसी के भी द्वारा अप्लाई किए गए ग्रुप/मीडियम में कोई बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा.

  • इस साल यह परीक्षा देश के 207 शहरों और पांच विदेशी शहरों में आयोजित होगी.

  • किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


CBSE Board Exams 2021: क्लास 9 से 12 के लिए आरंभ हुआ रजिस्ट्रेशन, जानें जरूरी निर्देश

IAS Success Story: IIT और IAS साथ किए पास, ऐसा क्या था सिमी करन की स्ट्रेटजी में खास, आइये जानते हैं  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI