इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) मई 2022 की परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया (Registration Process) सोमवार, 21 फरवरी से शुरू हो चुकी है. जो उम्मीदवार मई में चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा (Charted Accountant Exam) देना चाहते हैं, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) icai.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं. परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 13 मार्च 2022 है जबकि विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि (Last Date) 20 मार्च है.


फाउंडेशन कोर्स (Foundation Course) के लिए परीक्षा 23 मई से शुरू होगी और 29 मई को समाप्त होगी. ग्रुप 1 के लिए इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा (Exam) 15 मई से शुरू होगी और 22 मई 2022 को समाप्त होगी, जबकि ग्रुप II की परीक्षा 24 मई से शुरू होगी और 30 मई 2022 समाप्त होगी. फाइनल कोर्स (Final Course) ग्रुप 1 की परीक्षा 14 मई से शुरू होकर 21 मई 2022 को खत्म होगी, जबकि ग्रुप II की परीक्षा 23 मई से शुरू होकर 29 मई 2022 को खत्म होगी. 14 मई से 17 मई 2022 तक इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (International Taxation Assessment Test) होगा.


आईसीएआई सीए परीक्षा 2022 के लिए इस प्रकार करें रजिस्ट्रेशन



  • चरण 1: आईसीएआई सीए की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.icai.org पर जाएं.

  • चरण 2: होमपेज (Home Page) पर परीक्षा टैब पर क्लिक करें.

  • चरण 3: खुद को पंजीकृत करें.

  • चरण 4: आवेदन पत्र भरें आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • चरण 5: भविष्य में उपयोग के लिए उसी की हार्ड कॉपी (Hard Copy) अपने पास रखें.


​पुलिस में शामिल होने का शानदार अवसर, ये कर सकते हैं आवेदन


​​GATE 2022 की आंसर की इस साइट पर हुई जारी, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI