भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने आज भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) CA परीक्षार्थियों के लिए एक्स्ट्रा अटैम्पट, अतिरिक्त परीक्षा केंद्र और ऑप्ट-आउट विकल्प की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है. बता दें कि सीए एग्जाम 2021- 5 जुलाई को आयोजित होने वाले हैं. दरअसल कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए परीक्षा को स्थगित करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी याचिका में सर्वोच्च अदालत से ऑप्ट-आट ऑप्शन और स्टूडेंट्स के लिए एक्स्ट्रा अटेम्प्ट के लिए गाइडलाइन्स की मांग की गई है. इसके साथ ही याचिका में ICAI CA फाइनल, इंटर और फाउंडेशन एग्जाम 2021 के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की गई है.
छात्रों ने ऑप्ट-आउट विकल्प शामिल करने की अपील की है
सीए के छात्रों द्वारा दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट से ICAI को सीए मई सेशन की परीक्षा में ऑप्ट-आउट सुविधा शामिल करने का निर्देश देने की अपील की गई है, जिससे छात्रों को इन परीक्षाओं के अगले सेशन में अपनी उम्मीदवारी को आगे बढ़ाने की अनुमति मिल सके. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में पुराने सिलेबस के तहत आने वाले इंटरमीडिएट और अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक एक्स्ट्रा अटेम्पट के लिए भी प्रार्थना की गई थी.
चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट अनुभा श्रीवास्तव सहाय ने दायर की है याचिका
बता दें कि चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट अनुभा श्रीवास्तव सहाय द्वारा दायर याचिका पर अब जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की तीन जजों की बेंच मंगलवार यानी कल सुनवाई करेगी.गौरतलब है कि सीए फाइनल एग्जाम 2021- 5 जुलाई से शुरू होंगे और 19 जुलाई को समाप्त होंगे. वहीं सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 जुलाई से 20 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें
TS Inter Results 2021: TSBIE आज घोषित करेगा तेलंगाना 12वीं कक्षा का रिजल्ट, जानें कहा करें चेक
DU Recruitment 2021: SPM कॉलेज में नॉन टीचिंग पोस्ट पर निकली वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI