(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICAI CA Foundation Admit Card 2024: ICAI ने जारी किया जून सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, यहां है डायरेक्ट लिंक
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जून सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून 2024 को आयोजित की जाएगी.
ICAI CA Foundation Admit Card 2024 Released: ये खबर उन उम्मीदवारों के लिए अच्छी है, जिन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की जून सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. संस्थान की तरफ से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार फाउंडेशन परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह अपना एडमिट कार्ड आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
इस बार फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा में चार पेपर होंगे. पेपर 1 और 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और पेपर 3 और 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें कि फाउंडेशन परीक्षा के पेपर 3 और 4 और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षा के सभी पेपरों में कोई एडवांस रीडिंग टाइम नहीं दिया जाएगा. जबकि अन्य सभी पेपरों/परीक्षाओं में दोपहर 1.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक 15 मिनट का एडवांस रीडिंग टाइम दिया जाएगा. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
यहां है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक- ICAI CA Foundation Admit Card 2024 Direct Link
ICAI CA फाउंडेशन एडमिट कार्ड 2024 इस तरह डाउनलोड करें
- स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर उपलब्ध "ICAI CA फाउंडेशन एडमिट कार्ड 2024" लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.
- स्टेप 4: इस पेज पर उम्मीदवारों लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार एडमिट कार्ड को ध्यान से देखें और पेज को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 8: इसके बाद उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI