ICAI CA Foundation December 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया आज खत्म हो जाएगी. जिन पत्र उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर सीए फाउंडेशन 2023 आवेदन कर सकते हैं.


आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा 16 से 20 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी. आईसीएआई सीए फाउंडेशन 2023 परीक्षा कुल चार पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी - पेपर 1, पेपर 2, पेपर 3 और पेपर 4. आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन जून 2023 परीक्षा 24 से 30 जून तक आयोजित की थी. इस परीक्षा के लिए  पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 के प्रवेश पत्र तय समय पर जारी किए जाएंगे.


ICAI CA Foundation December 2023: इतना है परीक्षा शुल्क


फाउंडेशन परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 1,500 रुपये का भुगतान करना होगा. जो उम्मीदवार निर्धारित समय के अन्दर आवेदन नहीं कर पाएंगे. उन्हें 600 रुपये का विलम्ब शुल्क देना होगा। उसके बाद ही वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


ICAI CA Foundation December 2023: ये हैं जरूरी तारीखें


सीए फाउंडेशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख- 01 जुलाई 2023.
परीक्षा की तारीख- 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2023 तक.
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- अभी तय नहीं है.


ICAI CA Foundation December 2023: किस तरह करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार अपने को पंजीकृत करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार पेज को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.  


यह भी पढ़ें- ​IBPS Clerk Recruitment 2023: 4 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI