ICAI CA Exam 2023 November Session Dates Released: सीए परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं. वे कैंडिडेट्स जो नवंबर सेशन की सीए इंटर, फाइनल और फाउंडेशन की परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल पता कर सकते हैं. परीक्षाएं कब से कब तक आयोजित होंगी ये जानने के लिए उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – icai.org.
इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम
शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक आईसीएआई सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल एग्जाम्स 1 नवंबर 2023 से शुरू होंगे. इनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 2 अगस्त से शुरू होगा और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 अगस्त 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
यहां देखें एग्जाम शेड्यूल
आईसीएआई सीए फाउंडेशन नवंबर परीक्षा 2023 का आयोजन 24, 26, 28 और 30 दिसंबर 2023 के दिन किया जाएगा. सीए इंटरमीडिएट एग्जाम का आयोजन ग्रुप 1 के लिए 2, 4, 6 और 8 नवंबर 2023 के दिन किया जाएगा और ग्रुप 2 के लिए परीक्षा 10, 13, 15 और 17 नवंबर 2023 के दिन आयोजित होगी.
इसी प्रकार सीए फाइनल एग्जाम का आयोजन ग्रुप वन के लिए 1, 3, 5 और 7 नवंबर को और ग्रुप 2 के लिए 9, 11, 14 और 16 नवंबर 2023 को आयोजित की जाएगी.
क्या होगी परीक्षा टाइमिंग
सीए फाउंडेशन पेपर वन और टू तीन घंटे का होगा. टाइमिंग होगी दोपहर में दो बजे से शाम पांच बजे तक की. पेपर तीन और चार दो घंटे के होंगे और टाइमिंग होगी दोपहर में दो से शाम चार बजे तक की. वहीं सीए इंटर एग्जाम तीन घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा. इसकी टाइमिंग होगी दोपहर में दो से शाम पांच बजे तक की. वहीं सीए फाइनल पेपर 1 से 5 और 7 से 8 तीन घंटे के लिए आयोजित किए जाएंगे. इनकी टाइमिंग होगी दोपहर में दो से पांच और पेपर 6 आयोजित होगा दोपहर में 2 से शाम चार बजे तक के लिए.
डिटेल देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: साउथ वेस्टर्न रेलवे ने 900 से ज्यादा पद पर निकाली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI