ICAI CA Inter & Final Result 2023 To Release Tomorrow: आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल परीक्षा के नतीजे कल यानी 5 जुलाई 2023 के दिन जारी किए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सीए इंटर की या फाइनल की परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद नतीजे आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – icai.nic.in. बता दें कि आईसीएआई सीए ग्रुप वन और ग्रुप टू एग्जाम का आयोजन 2 से 18 मई 2023 के बीच किया गया था. अब इसके नतीजे जारी होने की बारी है.
इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को आईसीएआई सीए की ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाना होगा. यहां जाकर उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर साथ ही में रोल नंबर भी डालना होगा. ये डिटेल डालने के बाद वे नतीजे चेक कर सकते हैं. सीए फाइनल एग्जाम के नियम के मुताबिक वे कैंडिडेट्स जिन्होंने मई में फाइनल परीक्षाएं दी हैं, उन्हें पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स और कुल 50 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे.
सीए इंटर के पिछले सालों के नतीजे
- मई 2022 में दोनों ग्रुप में कुल 5.46 परसेंट छात्र पास हुए.
- दिसंबर 2021 नए कोर्स में दोनों ग्रुप में कुल 11.56 परसेंट छात्र पास हुए.
- दिसंबर 2021 ओल्ड कोर्स में दोनों ग्रुप में कुल 0.91 परसेंट छात्र पास हुए.
- जुलाई 2021 नए कोर्स में कुल 10.49 प्रतिशत छात्र पास हुए.
सीए फाइनल के पिछले सालों के नतीजे
- मई 2022 में दोनों साल में कुल 12.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए.
- दिसंबर 2021 नये कोर्स में कुल 15.31 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की.
- दिसंबर 2021 पुराने कोर्स में कुल 1.42 प्रतिशत छात्र पास हुए.
- जुलाई 2021 नए कोर्स में कुल 11.97 परसेंट और पुराने कोर्स में 1.57 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए.
यह भी पढ़ें: CUET UG 2023 आंसर-की अगले कुछ दिनों तक रोज होगी जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI