​ICAI ने सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. घोषित परिणाम के अनुसार किंजल अजमेरा (Kinjal Ajmera)  ने 86.25 प्रतिशत के साथ 1 रैंक हासिल की है. कोलकाता, पश्चिम बंगाल की रहने वाली किंजल अजमेरा अपने पिता को प्रेरणा का स्त्रोत मानती हैं. जो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) भी हैं. किंजल बताती हैं की बड़े होने के दौरान उन्होंने अपने पिता और उनके पेशे के प्रति काफी जानकारियां प्राप्त कीं.


किंजल बताती है कि काफी कम उम्र में उन्होंने अपने पिता के नक्षयकदम पर चलने का फैसला किया और चार्टेड अकाउंटेंसी की पढ़ाई करने का निश्चय किया. किंजल ने कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई करने के साथ-साथ सीए की परीक्षा की तैयारी की. वह कहती हैं कि स्नातक की पढ़ाई करने के साथ- साथ सीए की तैयारी करना जितना मुश्किल लगता है असल में उतना मुश्किल है नहीं. परीक्षार्थियों के लिए जरूरी है कि वे एक पाठयक्रम तैयारी करके उसके आधार पर ही परीक्षा की तैयारी करें. उन्होंने सुबह की तैयारी करने के साथ शाम को अपने कॉलेज की कक्षाएं भी अटेंड की.


किंजल कहती है कि सीए की तैयारी करने के लिए दिन के 6 से 7 घंटे समर्पित किए. इस परीक्षा को पास करने के बाद अब किंजल तीन साल की अनिवार्य आर्टिकलशिप अवधि को पूरा करने के बाद सीए फाइनल की परीक्षा देंगी. उनका लक्ष्य पहले ही अटेम्प्ट में सीए की परीक्षा को पास करना है. वे सीए की सभी परीक्षाओं को उत्तरी करने के बाद अपने क्षेत्र में अनुभव हासिल करने के बाद कॉरपोरेट सेक्टर के लिए काम करना चाहती है और आखिर में किंजल अपने पिता के कंसल्टेंसी फर्म (Consultancy Firm) में शामिल होना चाहती है.


ये दी सलाह
सीए की परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों से किंजल कहती हैं कि इस परीक्षा को पास करने के लिए निरंतर अभ्यास करना बेहद आवश्यक है. अभ्यर्थियों को रोज तैयारी के लिए टाइम देना होगा. परीक्षा की तैयारी आखिर में करने से बचना चाहिए. किंजल तैयारी करने के लिए सुझाव देती है कि आईसीएआई द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अलावा संस्थानों द्वारा प्रदान की जाने वाली अध्यनन सामग्री की मदद से तैयारी करनी चाहिए.


​क्या आप भी करना चाहते हैं ​​SSC CGL की तैयारी लेकिन नहीं जानते हैं तरीका, तो पढ़िए ये खबर


​UPSC इंटरव्यू क्वेश्चन: इंसान के शरीर का कौन सा अंग हर दो महीने में बदलता रहता है?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI