ICAI CA Inter Result 2021: ICAI यानी कि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के नतीजों की घोषणा आज यानी कि 26 मार्च 2021 को कभी भी की जा सकती है. आज के दिन नतीजों को घोषित करने की यह जानकारी 25 मार्च 2021 को ही इंस्टिट्यूट द्वारा प्रदान की गई थी. इंस्टिट्यूट द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार इस साल की इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे आज इंस्टिट्यूट के ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org या caresults.icai.org या icai.nic.in पर जारी किए जा सकते हैं.
स्टूडेंट्स ऐसे प्राप्त कर सकते हैं अपने रिजल्ट्स: CA इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे स्टूडेंट्स जो इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे देखना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org या caresults.icai.org या icai.nic.in पर विजिट करना होगा. विजिट करने के बाद स्टूडेंट को इंस्टिट्यूट के होम पेज पर CA इंटरमीडिएट जनवरी 2021 एग्जाम रिजल्ट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
क्लिक करने के बाद जो नया पेज ओपेन होगा उस पेज पर स्टूडेंट को अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर इंटर कर सबमिट करना होगा. सबमिट करते ही स्टूडेंट का रिजल्ट और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. स्टूडेंट को यह सलाह है कि स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने के बाद वे अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना कदापि न भूलें.
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ईमेल से भी प्राप्त कर सकते हैं: इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) ने CA की इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजों को ईमेल के जरिए भी प्राप्त करने की व्यवस्था किया है. CA इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल ऐसे स्टूडेंट जो ईमेल के जरिए अपना रिजल्ट प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. क्योंकि ICAI सिर्फ रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट को ही ईमेल के जरिए रिजल्ट भेजेगा.
स्टूडेंट्स 31 मार्च 2021 तक भर सकते हैं CA मई 2021 की परीक्षा के लिए फॉर्म: जहां एक तरफ CA इंटरमीडिएट जनवरी 2021 के नतीजे घोषित होने जा रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ साल 2021 की CA परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी चल रही है. ऐसे में वे स्टूडेंट्स जो CA मई 2021 की परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं वे अपना फॉर्म इंस्टिट्यूट के परीक्षा पोर्टल पर 31 मार्च 2021 तक सबमिट कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI