ICAI CA Foundation June Result 2024 Today: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आज यानी 29 जुलाई 2024 दिन सोमवार को सीए फाउंडेशन जून परीक्षा के नतीजे जारी करेगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सीए फाउंडेशन परीक्षा दी है, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – icai.nic.in. इसके अलावा भी दो और वेबसाइट्स हैं जहां से परिणाम देखा जा सकता है.


ये भी हैं काम की वेबसाइट्स


आईसीएआई सीए जून फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद ऊपर बतायी गई वेबसाइट के अलावा इन दोनों वेबसाइट्स से भी चेक किए जा सकते हैं - icaiexam.icai.org, caresults.icia.org. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए भी इन पर नजर बनाए रखें.


इन स्टेप्स से देख सकते हैं नतीजे



  • रिजल्ट जारी होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी icai.nic.in पर. आप ऊपर बतायी गई दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं.

  • यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा – icai.nic.in. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे. डिटेल डालें और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही आपका आईसीएआई सीए परीक्षा का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.

  • ये आगे आपके काम आएगा. इस बारे में कोई भी जानकारी पाने के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं.


टॉपर्स लिस्ट भी होगी जारी


नतीजों के साथ ही आईसीएआई टॉपर्स लिस्ट भी जारी करेगा. ये भी जान लें कि परीक्षा पास करने के लिए जरूरी  है कि कैंडिडेट ने हर विषय में कम से कम 40 फीसदी अंक और ओवरऑल कम से कम 50 फीसदी अंक पाए हों. 70 प्रतिशत से ऊपर अंक आने पर डिस्टिंक्शन होती है.


अगर लास्ट टॉपर की बात करें तो दिसंबर 2022 की परीक्षा में उस कैंडिडेट ने टॉप किया था जिसके 366 अंक आए थे, ये अंक 400 में से हैं.


इन तारीखों पर हुआ था एग्जाम


आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन जून महीने में किया गया था. जून में एग्जाम 20, 22, 24 और 26 तारीख को आयोजित किया गया था, जिसके नतीजे आज जारी होंगे. ऐसी उम्मीद है कि रिजल्ट आज शाम तक रिलीज किया जा सकता है. बेहतर होगा अपडेट जानने के लिए वेबसाइट देखते रहें. 


यह भी पढ़ें: CUET UG परीक्षा 2024 के नतीजे जारी, यहां से करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI