ICAI CA May Exam 2021: सीए मई एग्जाम के लिए आवेदन हुए शुरू, icaiexam.icai.org पर 13 अप्रैल तक करें अप्लाई
ICAI CA May Exam 2021: इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए मई एग्जाम 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है जो कि 13 अप्रैल 2021 तक चलेगी. जबकि लेट फीस के साथ अभ्यर्थी यह आवेदन 14 अप्रैल से 16 अप्रैल 2021 तक कर सकते हैं.
ICAI CA May Exam 2021: इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (ICAI) ने सीए मई एग्जाम 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इसके लिए आईसीएआई ने आवेदन फॉर्म अपने ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर अपलोड भी कर दिया है.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 13 अप्रैल 2021 तय की गई है जबकि लेट फीस के साथ सीए मई एग्जाम 2021 के ऑनलाइन आवेदन 14 अप्रैल से 16 अप्रैल 2021 तक किए जा सकते हैं. ऐसे में जो अभ्यर्थी सीए मई एग्जाम 2021 के लिए अभी तक आवेदन नहीं किये हैं. वे अभ्यर्थी आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं.
अभ्यर्थी ऐसे करें आवेदन: आईसीएआई सीए मई एग्जाम 2021 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उस पेज पर अभ्यर्थी को अपना पूरा डिटेल भरना होगा.
डिटेल भरने के बाद अभ्यर्थी को डॉक्यूमेंट अपलोड और आवेदन शुल्क जमा करने के लिए कहा जाएगा. डॉक्यूमेंट अपलोड और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थी का आवेदन हो जाएगा. आवेदन हो जाने के बाद अभ्यर्थी आवेदन का प्रिंट आउट लेना न भूलें. जानकरी के लिए यह भी बता दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान भीम यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.
आईसीएआई ने सीए मई 2021 परीक्षाओं के लिए फरवरी में जारी कर चुका है शेड्यूल: आईसीएआई ने सीए मई 2021 परीक्षाओं के लिए शेड्यूल 19 फरवरी 2021 को ही जारी कर चुका है. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा क्रमशः 21 मई 2021 और 22 मई 2021 को शुरू की जानी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI