(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICAI CA Exam 2023: मई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी दिन आज, इन डेट्स पर होगा एग्जाम
ICAI CA May Exam 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सीए परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन आज है. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
ICAI CA May Exam 2023 Registration: आईसीएआई सीए मई परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने का आखिरी मौका आज है. वे छात्र जो इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरना चाहते हों, लेकिन किसी वजह से अभी तक ऐसा न कर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. आईसीएआई सीए मई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आज यानी 24 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार है.
लेट फीस के साथ इस तारीख तक है मौका
कैंडिडेट्स ये जान लें कि बिना लेट फीस के फॉर्म भरना चाहते हैं तो लास्ट डेट आज है लेकिन लेट फीस के साथ 03 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो आज के बाद और 03 मार्च तक अप्लाई करेंगे उन्हें लेट फीस के रूप में 600 रुपये देने होंगे. वहीं बाहर के स्टूडेंट्स के लिए ये 10 यूएस डॉलर है.
इन तारीखों पर होगी परीक्षा
आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 24, 25, 28 और 30 जून 2023 के दिन किया जाएगा. वहीं सीए इंटर परीक्षा मई साइकिल का आयोजन दो ग्रुप में होगा. पहले ग्रुप के लिए परीक्षा 3, 6, 8 और 10 मई 2023 के दिन आयोजित होगी. और ग्रुप 2 के लिए परीक्षा 12, 14, 16 और 18 मई 2023 के दिन आयोजित की जाएगी.
सीए फाइनल एग्जाम मई साइकिल की बात करें तो यहां भी एग्जाम दो ग्रुप में होगा. पहले ग्रुप के लिए परीक्षा 2, 4, 7 और 9 मई 2023 के दिन आयोजित होगी और दूसरे ग्रुप के लिए एग्जाम 11, 13, 15 और 17 मई 2023 के दिन आयोजित किया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी icai.org पर.
- इसके बाद सेल्फ सर्विस पोर्टल पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और फॉर्म फिल कर दें.
- जो डॉक्यूमेंट्स मांगे जा रहे हों, उन्हें अपलोड करें और फीस भर दें.
- अब फॉर्म सबमिट कर दें और डाउनलोड करके उसका एक प्रिंट निकाल लें.
- फॉर्म में करेक्शन करने के लिए विंडो 4 मार्च को खुलेगी और 10 मार्च को बंद हो जाएगी.
इस डायरेक्ट लिंक से भर दें फॉर्म.
यह भी पढ़ें: आंगनवाड़ी में 5500 से ज्यादा पद पर निकली नौकरियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI