ICAI CA May Exam Time Table 2023 Released: आईसीएआई सीए मई परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी हो गया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने फांउंडेशन कोर्स, इंटरमीडिएट कोर्स और फाइनल कोर्स की तारीखें जारी कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की आईसीएआई सीए परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है ये – icai.org. यहां से आपको परीक्षा से संबंधित अन्य जरूरी डिटेल भी मिल जाएंगे.


इन डेट्स पर होगा एग्जाम


शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक फाउंडेशन कोर्स के लिए परीक्षा का आयोजन 24, 26, 28 और 30 जून 2023 के दिन किया जाएगा. वहीं ग्रुप वन के लिए इंटर कोर्स एग्जामिनेशन का आयोजन 3, 6, 8 और 10 मई 2023 के दिन होगा. जबकि ग्रुप टू के लिए परीक्षा 12, 14, 16 और 18 मई 2023 के दिन आयोजित की जाएगी.


इसी प्रकार ग्रुप वन के लिए फाइनल कोर्स परीक्षा का आयोजन 2, 4, 7 और 9 मई 2023 के दिन होगा और ग्रुप टू के लिए परीक्षा 11, 13, 15 और 17 मई 2023 के दिन आयोजित होगी.


ये होगी परीक्षा की टाइमिंग


इस बाबत दी गई जानकारी के मुताबिक फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन का आयोजन दोपहर में 2 से 4, 2 से 5 और 2 से 6 के बीच किया जाएगा. परीक्षाएं अलग-अलग दिन आयोजित होंगी. कैंडिडेट्स को पेपर रीड करने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. ये समय 1.45 से 2 बजे के बीच होगा.


छुट्टी के दिन नहीं होगा एग्जाम


इंटरनेशनल टैक्सेशन – एसेसमेंट टेस्ट का आयोजन 11 और 13 मई 2023 के दिन किया जाएगा. ये भी जान लें कि छुट्टी के दिन यानी 05 मई 2023 के दिन जिस दिन बुद्ध पूर्णिमा है उस दिन परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. इस बाबत कोई भी जानकारी डिटेल में पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


डिटेल देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: ‘पैसे के कारण न रुके किसी बच्चे की पढ़ाई’ द कपिल शर्मा शो में खान सर ने किए ऐसे खुलासे की छलक गए आंसू 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI