ICAI CA May Exam 2021 Date: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज 19 फरवरी 2021, शुक्रवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. आईसीएआई सीए मई परीक्षा का शेड्यूल {ICAI CA May Exam schedule 2021} इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. वे सभी कैंडिडेट्स जो सीए मई परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, ऑफिशियल वेबसाइट के थ्रो ऑनलाइन शेड्यूल चेक कर सकते हैं.


शेड्यूल के अनुसार, इंटरमीडिएट परीक्षाएं 22 मई से शुरू होंगी और फाइनल परीक्षा 21 मई से आयोजित होनी है.


ओल्ड स्कीम {Group-1} के तहत इंटरमीडिएट कोर्से की परीक्षा 22, 24, 27, और 29 मई 2021 को आयोजित होगी, जबकि Group- 2 की परीक्षा 31 मई, 2 जून और 4 जून को होगी.




नई स्कीम {Group-1} के तहत इंटरमीडिएट कोर्से की परीक्षा 22 मई, 24 मई, 27 मई, & 29 मई, 2021को आयोजित की जायेगी. वहीँ Group- 2 की परीक्षा 31 मई, 2 जून, 4 जून और 6 जून को आयोजित की जानी है.


ओल्ड स्कीम {Group-1} के तहत फाइनल कोर्स की परीक्षा, 21, 23, 25 और 28 मई को आयोजित की जाएगी. Group- 2 के फाइनल कोर्स के एग्जाम 30 मई, 1 जून, 3 जून और 5 जून 2021 को आयोजित की जायेगी.


न्यू स्कीम के तहत ग्रुप -1 की फाइनल कोर्स की परीक्षा 21 मई, 23 मई, 25 मई और 28 मई 2021 को होनी है जबकि फाइनल कोर्स के ग्रुप -2 की परीक्षा 30 मई, 1 जून, 3 जून और 5 जून 2021 को होगी.




फाइनल कोर्स के पेपर 6 को छोड़कर सभी पेपर की परीक्षा एक पाली में 3 से 6 बजे तक आयोजित की जायेगी. फाइनल कोर्स के पेपर 6 की परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी.


कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए अपने आवेदन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर 31 मार्च से 13 अप्रैल, 2021 तक भेज सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन ही किया जाएगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI