ICAI CA Exam 2020: फिर से स्थगित हुई ICAI CA परीक्षा 2020, यहां देखें रिवाइज्ड शेड्यूल
Institute Of Chartered Accountants Of India ने ICAI CA परीक्षा 2020 को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है, यहां पढ़ें पूरी खबर विस्तार से.
![ICAI CA Exam 2020: फिर से स्थगित हुई ICAI CA परीक्षा 2020, यहां देखें रिवाइज्ड शेड्यूल ICAI CA November 2020 Exam Postponed Again Check Online ICAI CA Exam 2020: फिर से स्थगित हुई ICAI CA परीक्षा 2020, यहां देखें रिवाइज्ड शेड्यूल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/01121912/JEE_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICAI CA Exam 2020 Postponed: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने इस साल की आईसीएआई सीए परीक्षा 2020 को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है. पहले यह परीक्षा 01 से 18 नवंबर के बीच आयोजित होनी थी जिसे आगे बढ़ाकर 21 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 कर दिया गया है. अब इस तारीख को सीए परीक्षा आयोजित होगी. पेपर सिंग्ल शिफ्ट में आयोजित होगा और दोपहर में दो बजे से शुरू होगा.
इसके पहले संस्थान एक घोषणा और कर चुका है. इसके तहत आईसीएआई सीए नवंबर परीक्षा 2020 का बिहार का शेड्यूल बदला गया है. यह बदलाव बिहार इलेक्शंस की वजह से किया गया है. दरअसल जिन तारीखों पर आईसीएएआई सीए परीक्षा होनी थी, उन्हीं तारीखों में से कुछ पर वहां लैजिस्लेटिव एसेंबली इलेक्शन पड़ गए. स्टूडेंट्स की इस समस्या को समझते हुए आईसीएआई ने वहां के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा तारीखें बदल दी हैं. पहले परीक्षा 2,3,6, और 7 नवंबर को आयोजित होनी थी जो अब 19,21,23 और 25 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
परीक्षा का बदला शेड्यूल –
आईसीएआई सीए नवंबर परीक्षा 2020 का बदला शेड्यूल देखने के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – icai.org. इसका संक्षिप्त विवरण हम यहां दे रहे हैं.
फाउंडेशन कोर्स एग्जामिनेशन –
8, 10, 12 और 14 दिसंबर 2020
इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन – पुरानी स्कीम के अंतर्गत –
ग्रुप I – 22, 24, 26 और 28 नवंबर 2020
ग्रुप II – 1, 3 और 5 दिसंबर 2020
इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन – नई स्कीम के अंतर्गत –
ग्रुप I – 22, 24, 26 और 28 नवंबर 2020
ग्रुप II – 1, 3, 5 और 7 दिसंबर 2020
फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन – पुरानी स्कीम के अंतर्गत –
ग्रुप I – 21, 23, 25 और 27 नवंबर 2020
ग्रुप II – 29 नवंबर 2020, 2, 4 और 6 दिसंबर 2020
फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन – नई स्कीम के अंतर्गत –
ग्रुप I – 21, 23, 25 और 27 नवंबर 2020
ग्रुप II – 29 नवंबर 2020, 2, 4 और 6 दिसंबर 2020
इंश्योरेंस और रिस्क मैनेजमेंट टेक्निकल एग्जामिनेशन –
मॉड्यूल I से IV, 21, 23, 25 और 27 नवंबर 2020
इंटरनेशनल ट्रेड लॉज एंड वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (ITL & WTA) पार्ट वन एग्जामिनेशन –
ग्रुप ए 21 और 23 नवंबर 2020
ग्रुप बी 25 और 27 नवंबर 2020
इंटरनेशनल टैक्सेशन – एसेसमेंट टेस्ट –
21 और 23 नवंबर 2020
AIAPGET 2020: NTA ने रिलीज की AIAPGET 2020 परीक्षा की आंसर की, ऐसे करें ऑब्जेक्शन NTA ने जारी किया DUET UG 2020 परीक्षा का रिजल्ट, यहां से करें चेकEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)