ICAI CA November Exam 2020 Dates Announced:इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने नवंबर महीने में होने वाले सीए एग्जाम की डेट डिक्लेयर कर दी है. ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध डेटशीट के अनुसार ये परीक्षाएं 01 नवंबर से 18 नवंबर 2020 के मध्य आयोजित की जाएंगी. वे कैंडिडेट जो इस साल आईसीएआई सीए नवंबर परीक्षा 2020 में बैठने जा रहे हों वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का एड्रेस है icai.org. इस बार की डेटशीट ऐसी है कि बहुत से स्टूडेंट्स की परीक्षा दिवाली के आसपास होगी. इस बार दिवाली 14 नवंबर को है.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ होंगे इस तारीख से –

आईसीएआई सीए नवंबर एग्जाम 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की तारीख है 05 अगस्त 2020. इस तारीख से इच्छुक कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए फॉर्म 25 अगस्त 2020 तक भरे जा सकते हैं. इसके साथ ही कैंडिडेट को वांछित फीस भी भरनी होगी. नोटिस के अनुसार इस साल की आईसीएआई सीए नवंबर परीक्षा 2020 देश के 207 शहरों और पांच विदेशी शहरों में आयोजित होगी.

आईसीएआई सीए नवंबर परीक्षा 2020 की डेटशीट –

स्टूडेंट्स आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्ड डेटशीट देख सकते हैं. हालांकि डेटशीट का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है –

कोर्स ग्रुप तारीखें
फाउंडेशन कोर्स – न्यू स्कीम - 9, 11,15,17 नबंबर 2020
इंटरमीडिएट (आईपीसी) कोर्स एग्जाम – ओल्ड स्कीम ग्रुप वन - ग्रुप टू - 2, 4, 6, 8 नवंबर 2020 10,12,16, नवंबर 2020
इंटरमीडिएट (आईपीसी) कोर्स एग्जाम – न्यू स्कीम ग्रुप वन - ग्रुप टू - 2, 4, 6, 8 नवंबर 2020 10,12,16, 18  नवंबर 2020
फाइनल कोर्स एग्जाम – (ओल्ड एंड न्यू) ग्रुप वन - ग्रुप टू -

1,3,5,7 नवंबर 2020

9,11,15,17, नवंबर 2020

Sarkari Naukri LIVE Updates: इन सरकारी विभागों में चल रही हैं भर्तियां, यहां जानिए सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स 

KBC: रामायण में राजा दशरथ की किस संतान को "सौमित्र" कहा गया है, जानें उत्तर 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI