ICAI CA Admit Card 2022: सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां है डायरेक्ट लिंक
ICAI CA: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने नवंबर में होने वाली फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
ICAI CA November Admit Card 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने ICAI CA नवंबर एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिया है. ये एडमिट कार्ड फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्स के लिए जारी कर दिया गया है. परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले सभी उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक साइट eservices.icai.org पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. फाइनल एग्जाम 1 नवंबर से 16 नवंबर 2022 तक आयोजित किए जाएंगे. वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 2 नवंबर से 17 नवंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवार ध्यान रखें की ये परीक्षाएं ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इस बीच आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 के लिए मॉक टेस्ट पेपर श्रृंखला आयोजित करेगा. मॉक टेस्ट पेपर दिसंबर 2022 की परीक्षा में बैठने वाले फाउंडेशन के छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी. पेपर सीरीज 1 नवंबर 2022 से शुरू होगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: आईसीएआई की आधिकारिक साइट eservices.icai.org पर जाएं.
- स्टेप 2: ICAI CA नवंबर एडमिट कार्ड 2022 फाइनल या इंटरमीडिएट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 5: एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
CAT परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द-
भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर जल्द ही कैट 2022 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा. शेड्यूल के मुताबिक कैट 2022 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 27 अक्टूबर 2022 को उम्मीदवारों के डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक साइट पर उपलब्ध हो जाएगा. उम्मीदवारों के लिए कैट 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक शाम 5 बजे से एक्टिव हो जाएगा. छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना होगा.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI