ICAI CA November Exam 2020 Last Date To Apply Extended: आईसीएआई सीए की नवंबर 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि को कोरोना की वजह से आगे बढ़ा दिया गया है. वे कैंडिडेट जो आईसीएआई सीए नवंबर परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबत नोटिस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है icai.org. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख केवल फाउंडेशन कोर्स के लिए बढ़ायी गयी है. संस्थान ने ये भी कहा है कि वे स्टूडेंट्स जो सीनियर सेकेंडरी की फरवरी और मार्च में हुयी परीक्षाओं में एक या दो पेपर में बैठे हों, वे भी प्रोविज़नल एडमीशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि नोटिस में यह भी साफ किया गया है कि ये पहली और आखिरी बार आवेदन की तिथि आगे बढ़ायी जा रही है.


ऐसे करें अप्लाई –


आईसीएआई नवंबर 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.


सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


वहां पर eservices.icai.org नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.


इसके बाद अपने डिटेल्स डालकर खुद को रजिस्टर करें.


रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म ठीक से भर दें.


इसके बाद फीस डिपॉजीशन कॉलम पर जाएं और फीस जमा कर दें.


इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. अब समबिट का बटन दबाकर एप्लीकेशन जमा कर दें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें.


नवंबर में भी दे सकते हैं परीक्षा -


यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि आईसीएआई ने कुछ दिनों पहले यह सुविधा स्टूडेंट्स को दी थी कि अगर वे जुलाई की परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं पर कोरोना के कारण इस महीने में होने वाली परीक्षा में नहीं बैठना चाहते तो उनका एप्लीकेशन नवंबर माह की परीक्षा के लिए कंसीडर कर लिया जाएगा. इसके लिए वे फॉर्म तो दोबारा भर सकते हैं पर फीस दोबारा नहीं देनी होगी. हालांकि इसी बीच सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर आया जिसमें ये कहा गया कि जो स्टूडेंट्स जुलाई की परीक्षा देने नहीं आते हैं, उन्हें खुद-ब-खुद नवंबर की परीक्षा के लिए आवेदक के रूप में स्वीकार कर लिया जाए. भले वे इस बाबत एप्लीकेशन दें या नहीं. इन्हें ऑप्ट-आउट ऑप्शन चूज़ करने वाला कैंडिडेट मान लिया जाए.


KBC: 'कंपास' का प्रयोग किस चीज़ को जानने के लिए किया जाता है, इस प्रश्न का उत्तर क्या आप जानते हैं? 


IIT Madras ने लांच की दुनिया की पहली ऑनलाइन डिग्री/डिप्लोमा, किसी भी लेवल पर कर सकते हैं एंट्री और एक्जिट 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI